आजमगढ़ / मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन कला दीदारगंज में स्थित शिवाजी शिक्षा निकेतन स्कूल में बड़े धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव जहाँ स्कूल के बच्चों व बच्चियों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति व लोकगीतों को प्रस्तुत कर अभिवावकों अतिथियों व दर्शकों का मन मोहा वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि श्रीमती अर्चना यादव ब्लॉक प्रमुख फूलपुर
,,श्री कमलाकांत राजभर विधायक दीदारगंज विधान सभा और संस्थान प्रबंधक नागेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । वही बच्चियों ने एक से बड़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुति किया जिसमे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।
कव्वाली, कान्हा राधा गीत पर डांस आदि कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इह कार्यक्रम में दिलीप यादव प्रधान खरसहन कला, दिनेश कुमार प्रधान खरसहन खुर्द, प्रदीप यादव ,अजय यादव, लालबहादुर , पवन, व सेकडों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।