लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

0
42

गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील मे कार्यरत लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि, करीमुद्दीनपुर गांव के शिकायतकर्ता शिवकुमार सिन्हा पुत्र रविंद्रनाथ सिन्हा ने लिखित शिकायत किया था की, उनके जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसके मुआवजे से संबंधित फाइल को आगे बढ़ाने के लिए तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल/रिकॉर्डकीपर ₹5000 रिश्वत की मांग  कर रहे है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम  दोपहर करीब 1:50 बजे मोहम्मदाबाद तहसील पहुंची और तहसील के बरामदे में शिकायतकर्ता शिवकुमार सिंह से लेखपाल सुरेंद्र सिंह यादव को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।  इस मौके पर टीम ने पकड़े गए लेखपाल की उंगलियां और हाथ धुलवाकर नोट पर लगे केमिकल की पुष्टि होने पर लेखपाल को पड़कर अपने साथ लेकर कोतवाली ले गई, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। गुरुवार को एंटी करप्शन न्यायालय वाराणसी में पेश किया जाएगा लेखपाल के पकड़े जाने की जानकारी होते ही पुर तहसील प्रांगण में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सहवीर सिंह, नीरज सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, मैनेजर सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, अवध यादव, मिथिलेश यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, चालक अश्वनी पांडेय,  विनय कुमार आदि लोग शामिल रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =