ईद मिलन समारोह में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे का माहौल

0
110

आजमगढ़/ईद मिलन समारोह में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे का माहौल सठियाॅव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंछा में समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ाहिद उर्फ आज़ाद नेता के छाँवनी पर रात्रि 8:00 बजे बकरा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे . एक-दूसरे के गले मिलकर व सेवईयों से मुँह मीठा कर भोजन कराया गया एवं ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाहिद उर्फ आज़ाद नेता ने कहा कि
“हिंदू कहीं के हैं ना, मुसलमान कहीं के हैं”
“दोनों यहीं रहेंगे,दोनों यहीं के हैं”
कहा कि ईद भाईचारे एवं अमन का पैगाम देने वाला पर्व है. यह ईद मिलन समारोह
हर साल हमारे यहां गाँव मे होता है जहाँ हिन्दू मुस्लिम सभी समाज के लोग इकठ्ठा हो जाते हैं हमारा गाँव हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब क़ायम किया है।
जाहिद उर्फ आज़ाद नेता ने कहा कि जो देश मे नफरत का माहौल चल रहा है जातियों में लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है।
इसको खत्म करने के लिए इस तरह का आयोजन का होना बहुत जरूरी है। कहा कि जब तक हिंदू मुस्लिम एकता बाकी रहेगी कोई भारत को आंख नहीं दिखा सकता इस समरसता संबंध को बाकी रखना पूरे भारतवर्ष के इंसान की जिम्मेदारी बनती है
महाराष्ट्र से चलकर आए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव जुल्फिकार अहमद आज़मी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि गंगा जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहे और गांव गांव में चौपाल हमेशा लगाई जाए ताकि आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे। कहां की आजाद नेता को सभी लोगों को हौसला बढ़ाना चाहिए की हर वर्ष इस तरह के कार्य करते रहें समारोह में मुख्य रूप से शंकर राम पूर्व ग्राम प्रधान गोछा, शोभा राम पूर्व महा प्रधान प्रत्याशी,सुहेल अहमद उर्फ पप्पू, अजय प्रियदर्शी महा प्रधान इब्राहिमपुर, हेमंत यादव ,कालिका यादव ,इफ्तिखार खान, फैजुर रहमान उर्फ शेखू खान ,आरिफ खान, खुर्शीद खान, डॉक्टर सलाउद्दीन,रामकेवल यादव, रमेश यादव, सत्यनारायण यादव ,वीरेंद्र राम, रामकेर गौतम, रामपाल यादव, दशरथ राम,अरविंद कुमार, फहद खान, गुफरान अहमद, रघुनाथ कहार, जोगेंद्र कुमार, पंकज यादव, भीमसेन यादव, मनोज कुमार यादव, गौरी शंकर, योगबली राम, राजेश दुबे, श्री कृष्ण राम, प्रेमचंद मास्टर ,अख्तर हुसैन मंसूरी ,निसार मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत यादव ने किया
एवं अध्यक्षता पूर्व प्रधान शंकर राम ने किया। आए हुए सभी साथियों का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खान के पुत्र कामरेड इलियास खान ने आभार प्रकट किया कहा कि इस कार्य को जीवंत करते रहेंगे।

In