दरवाजे के सामने खड़ी बाइक रात में हुई चोरी

0
204

सुल्तानपुर/ थाना अखंड नगर के अंतर्गत खानपुर पिलाई मार्केट देवनगर में बालमुकुंद दुबे का घर है। आज रात लगभग 12:30 बजे के बाद की घटना है। सब के सो जाने के बाद जब पूरी तरह से सन्नाटा हो गया। तब जाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। जबकि उनके घर के चारों तरफ तार की बाउंड्री लगी है लेकिन बड़ी चालाकी से तार को दबाकर जगह बनाकर गाड़ी को निकाल ले गए जिसका निशान खेत में कुछ दूरी तक मिला चोरी हुई गाड़ी का नंबर यूपी 44 ए जे 74 11 है। घर के मुखिया का कहना है। कि हमारी तीनों गाड़ियां रोज यही दरवाजे के सामने खड़ी की जाती हैं रात में हमने लगभग 1:30 बजे के आसपास देखा कि हमारी एक मोटरसाइकिल नहीं है तब हमने अपने बच्चों को बताया देखा तो बगल में तार की बाउंड्री और खंभे टूटे हुए हैं जब वहां देखा गया तो तार को ईट से दबाकर गाड़ी को निकाला गया जिसका निशान खेत में बरसात होने के कारण कुछ दूरी तक मिला। इसके बाद निशान गायब हो गया मौके पर 112 डायल करके बुलाया गया 112 के बाद थाना प्रभारी अखंड नगर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती रहती है। वहां मौजूद लोगों ने बताया की कुछ दिन बीते है। जिसमें कई मोटरसाइकिल क्षेत्र से गायब हो गई है। कभी किसी का मोटर खोल लिया जाता है। कभी किसी गिमती का ताला तोड़ दिया जाता है। कभी किसी दुकान की दीवाल खोल दी जाती है। आए दिन इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं। फिर भी शासन-प्रशासन आज तक इस घटना को रोकने में नाकाम है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।आखिर में सवाल ये उठता है। कि अगर इसी तरीके से चोरी होती रही तो लोग सुरक्षित कैसे रहेंगे।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In