मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

0
60

जलालपुर अंबेडकर नगर :- गांधी जयंती के अवसर पर नगर स्थित मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया।निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।शिक्षकों एवं छात्राओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गांधी जयंती पर प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने ध्वजारोहण किया।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि छात्राओं को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने कहा कि आज के संदर्भ में महात्मा गांधी की शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिक हैं,महात्मा गांधी द्वारा दिया गया सत्य व अहिंसा का सिद्धांत आज पूरा विश्व मानता है।कार्यक्रम में उपस्थित पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने कहा कि हमें महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए तभी सही अर्थों में देश में स्वराज्य स्थापित होगा।विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल ने इस अवसर पर छात्राओं से कहा की आज दोनों ऐसे महान विभूतियों का जन्मदिन है जिनका सारा का सारा जीवन अनुकरणीय है। विद्यालय में महात्मा गांधी के जीवन व आदर्शो पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त अवसर उप प्रधानाचार्या आमिना खातून,तज्यींन आएशा,सानिया सिराज,मौहम्मद अहमद,फरहीन फातिमा,हेरा फातमा,मोहम्मदी खातून,विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद, मरगूब अहमद, जगदीश साहू, विकास अग्रहरि,उमैजा मरियम, शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − 11 =