अम्बेडकर नगर
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, प्रखरवक्ता अभिजात देश भक्त एवं अदभुद शब्दशिल्पी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती बूथ संख्या 447 बूथ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता मे भारतीय जनता पार्टी स्थित कार्यालय भुजगी में बडे हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी।
स्वर्गीय अटल जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री राजाराम मौर्य, केशरी नंदन त्रिपाठी वरिष्ठ नेता विश्वनाथ पांडेय, भुजन्गेस्वर नाथ् पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा,सम्भू पाठक (वरिष्ठ नेता) , कृपा शंकर जी (लखमीपुर ) रामरच्छे तिवारी बृजेश उपस्तिथ रहे
पाठक जी ने दीप जलाकर स्वर्गीय वाजपेयी जी को नमन किया। केन्हैया लाल् भारती, (पूर्व प्रधानाचार्य मटिही) माल्यार्पण किया…कार्यक्रम का आयोजन केशरी नंदन त्रिपाठी (भाजपा वरिष्ठ नेता ) के द्वारा किया गया ।
बूथ् संख्या 449,447,498,499 450 के अध्यक्ष भी मौजूद रहे ।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भुजगी में बडे हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती
In