बौद्ध धम्म की रीति से मनाया गया लाडली बिटिया का जन्म दिन

0
199

 

शाहगंज /जौनपुर
सोंधी ब्लाक  अंतर्गत ग्राम खजुरा में बौद्ध धम्म के अनुसार मनाया गया लाडली बिटिया पायल का जन्मदिन सैकड़ों लोगों ने मिलकर बौद्ध धर्म की विचारधारा और प्रेम मानवता का मनन करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
आपको बताते चलें कि ग्राम खजुरा में समाजसेवी उमाशंकर गौतम ने मनुवादी व्यवस्था का त्याग करते हुए समाज को एक नया संदेश दिए और अपनी प्यारी बिटिया पायल का जन्मदिन बौद्ध धम्म के अनुसार किया।गांव के सैकड़ों लोग विचार को सुनकर उसका अनुकरण कर के बिटिया पायल के द्वारा केक काटकर जन्मदिन की सामाजिक परिवर्तन का नया जागृति का संदेश दिया जिसमें बौद्ध धम्म के विचारों के अनुसार मानव जीवन व्यतीत करने वरन आडंबर से परे रहना सत्य से रूबरू होकर जो मानव हित के लिए बाधा हो उससे दूर रहना और बाबा साहब के 21 प्रतिज्ञा ओं के अनुसार मनुष्य जीवन का निर्वाह करना सभी लोगों ने एक धागे में बंधकर एक ही मानवता समानता का प्रेम संदेश की मिसालता कायम किया। बौद्ध धम्म की इस विचारधारा के द्वारा जन्मदिन मनाने की बातों को सैकड़ों लोगों ने अमल किया इस प्रकार से हर एक घर में नए तरीके से जन्मदिन मना कर मानवता का संदेश देने का निर्णय लिया गया ।संवाददाता विनोद कुमार

In