रक्षाबंधन पर्व पर मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के साथ शासन मंशानुशार मनाया गया छात्रों का जन्मदिन*

0
106

 

जौनपुर(शाहगंज) –  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहगंज में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बनाओं व मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । जिसमें राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम उजाला , द्वितीय निधि, तृतीय आकांक्षा, व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम जानवी, द्वितीय वर्षा ,तृतीय स्नेहा ,ने स्थान प्राप्त कर अपने सहयोगियों के साथ सभी के प्रशंसा की भाग बनी ।आपको बताते चले कि इसी क्रम में शासन के मंशानुसार पूरे मास में पढ़ने वाले छात्राओं के जन्मदिवस को एक साथ मनाया गया जिसमें अगस्त माह मे पड़ने वाले जन्मदिन में पायल ,निधि ,नैंसी, रितिका ,दीपिका ,जानवी ,शिखा ,
शामिल रही । विद्यालय की वार्डन एकता नीलम की गरिमामयी उपस्थिति में जन्मदिनवाली छात्राओं एक साथ मिल कर केक काटा । अवसर पर वार्डेन एकता नीलम ने जन्मदिन वाली सभी छात्राओं को उपहार भी दिया । साथी ही विद्यालय में उनके द्वारा किए गए कार्य व्यवहार व सफलता की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि आप लोगों के मेहनत और लगन की देन है कि कस्तूरबा विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप यहां पर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर आगे चलकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने कस्तूरबा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।
इस कार्यक्रम को विद्यालय की शिक्षिका अंकित शुक्ला , अल्पना सिंह सहित स्टाफ विद्या भारती, इंद्रावती देवी, ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग सफल बनाया

सब ब्यूरो जौनपुर संजय कुमार की रिपोर्ट

In