कादीपुर/ अखण्ड नगर
घटना अखंड नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नर वारी मे अविवाहित 24 वर्षीय अमन जायसवाल नामक युवक का अपने घर के भीतर रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला शव।
घर का दरवाजा अन्दर रहा बन्द। मृतक मां एवं परिवार के अन्य सदस्य किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बाहर गए हुए थे।मृतक के जीजा ने थाने में साले द्वारा फांसी लगाने की दी लिखित सूचना दी।
इंचार्ज थानाप्रभारी दीपेंन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजा गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच करने में जुटी।
के मास न्यूज कादीपुर
In