शाम से लापता जल जीवन मिशन में काम कर रहे बलिया निवासी मजदूर की पोखरी में सुबह ऊपराई मिली लाश

0
9

 

मेहनगर आजमगढ़ मेहनगर थाना क्षेत्र के गुरेहथा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी में भी काम कर रहे मजदूर उसी समीप ही पोखरे में सुबह करीब 6:00 बजे जब लोग नित्या की तरह समीप से जा रहे थे तब उन्होंने लास देखा और लोगों को सूचना दी शव बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त 44 वर्षीय अजीत चौहान निवासी कीसौरी खुर्द थाना सहतवार जिला बलिया के रूप में हुई और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पहले लोगों ने सोचा था कि अजीत अपने घर बलिया चला गया है लेकिन सुबह शव को देखते ही आवाक हो गए इस मामले में स्थानीय नगर के लोग क्या जानकारी दीए

पत्रकार गोसाई की बजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − six =