चाय/मिठाई की दुकान करने वाले व्यक्ति का शव फंदे से लटकता मिला

0
31

गाजीपुर। मरदह थाना अंतर्गत हैदरगंज चट्टी पर दिन मे चाय/मिठाई की दुकान करने वाले अधेड़ व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जिससे क्षेत्र में मची सनसनी‌। प्राप्त जानकारी के अनुसार  रामप्रकाश यादव बिजौरा गांव का निवासी था, जो दो दशकों से हैदरगंज चट्टी पर चाय/मिष्ठान की दुकान चलाकर परिजनों का जीविकोपार्जन करता था। बीते तीन दिनों से दुकान लगातार बंद चल रही थी, वह किसी बात से परेशान चल रहा था। इसी दौरान बुधवार की सुबह लोगों ने मृतक को नौ बजे के करीब दुकान के सामने टहलते देखा था। लगभग 11 बजे के करीब पास से गुजर रहे युवक की नजर जब मृतक के दुकान की सीढ़ी पर गई तो देखा की कोई व्यक्ति फंदे से लटक रहा है। उसने आस-पास के लोगों को जानकारी दी, देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। घटना के बाद मृतक के पिता घुरहू यादव, माता शारदा देवी, पत्नि शर्मिला देवी, पुत्र आशीष यादव, शिव यादव, अर्षित यादव, पुत्री निधी यादव, गुड़िया यादव पहुचे। उनका  रो-रो कर बुरा हाल था। बार- बार परिजन गश खाकर गिर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर, पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 2 =