दीमक के कारण बूथ का मतपत्र नष्ट, परिणाम जिला मुख्यालय भेजा जाएगा

0
16

 

 

खेतासराय जौनपुर

 

शाहगंज (सोंधी) विकासखंड के सभागार में शुक्रवार को वार्ड संख्या 8 के जिला पंचायत सदस्य के लिए पुनः मतगणना कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। हालांकि, परिणाम अधूरा रहा। इसका कारण बूथ संख्या 121 के मतपत्रों का दीमक द्वारा नष्ट किया जाना था।

 

वर्ष 2021 में हुए जिला पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 8 से शोले राजभर विजयी घोषित हुए थे। दूसरे स्थान पर सूबेदार यादव और तीसरे स्थान पर मतिउद्दीन थे। इस वार्ड में कुल 13 प्रत्याशी थे। चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर अपर जिला जज (चतुर्थ न्यायालय) ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों पर पुनः मतगणना का आदेश दिया।

 

दीमक बनी बाधा

शुक्रवार को सुबह से शुरू हुई मतगणना देर शाम तक चली। लेकिन बूथ संख्या 121 के मतपत्रों के दीमक द्वारा नष्ट कर दिए जाने के कारण कुल 750 मतों की गणना नहीं हो सकी। जबकि अन्य चार बूथों की गिनती पूरी कर ली गई थी।

 

रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपी जाएगी

मतगणना के प्रभारी अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी।

 

क्या बोले मौलाना मातिउद्दीन

मौलाना ने कहा कि मेरे खुद के गांव पारा कमाल की मतपेटी दीमक खा गई मुझे रिकाउंटिंग में बढ़त मिलीहै मैं वापस न्यायालय जाऊंगा और इंसाफ मांगूंगा उन्होंने न्यायालय में अपील करने की बात कही है।

 

मतगणना के दौरान प्रभारी अधिकारी राजेश चौरसिया, शांति एवं कानून व्यवस्था नोडल अधिकारी संत बीर सिंह, डीपीआरओ सहायक मतगणना प्रभारी नत्थूलाल, मतगणना व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह, उमेश द्विवेदी (एडीओ पंचायत), और थानाध्यक्ष रामाश्रय राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 20 =