गरीब कन्या की शादी कराने के लिए स्वजातीय बंधुओ ने दिखाया गजब का जज्बा

0
15

मऊ

मऊ नगर के औरंगाबाद निवासी घनश्याम मद्धेशिया जो गरीबी का जीवन बीता रहे थे । उनको अपनी सुपुत्री निशा मद्धेशिया का हाथ पीला करने के लिए कोई उपाय सूझ नही रहा था। इसकी जानकारी जब मध्यदेशीय वैश्य समाज के लोगो को हुई तो उन लोगो ने देखते ही देखते बारातियो एव लड़की की शादी के सारे -साजो सामान पल भर मे इकठ्ठा करके वर -कन्या की धूम धाम से विवाह सम्पन्न कराया। जिसकी केवल मद्धेशिया समाज ही नही बल्कि हर संवेदन शील प्राणी भूरि – भूरी प्रशंसा कर रहा है। नगर के ब्रह्म स्थान सहादत पुरा स्थित मद्धेशिया अतिथि भवन के सभागार में हुई उक्त गरीब कन्या निशा मद्धेशिया के विवाह के अवसर पर दान दाताओं का स्वागत करते हुए नगर के सुप्रसिध्द नेत्र चिकित्सक डॉक्टर पवन कुमार मध्येशिया व मध्य देशीय वैश्य समाज के प्रमुख डा रामगोपाल गुप्त ने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि दानों में महा दान की संज्ञा कन्या दान को दी गई है।नगर के औरंगाबाद निवासी घनश्याम मद्धेशिया की सुपुत्री निशा मद्धेशिया के हाथ पीला करने में सहयोग हेतु अभिषेक मद्धेशिया हेमराज मद्धेशिया संजय गुप्ता संजीव मद्धेशिया समेत दर्जनों युवाओं की प्रेरणा से देखते देखते , बारातियों के नाश्ता, भोजन मसाला तेल घी आटा व साथ -साथ उपहारों का भंडार लग गया । डा गुप्त ने युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया और सभी युवाओं को इस वैवाहिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए हृदय से धन्यवाद और आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर मध्यदेशीय वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन पूरी युवा वर्ग के साथ किया ।समारोह के अंत में दूल्हे राजा राजन मद्धेशिया तथा दुल्हन निशा को सभी आगंतुकों ने अपने आशिर्वादो से अभिसिंचित किया ।समारोह में मुख्य रूप से रामदास गुप्त डा पवन गुप्ता संतोष राजवती दिलीप मद्धेशिया सौरभ मद्धेशिया आनंद गुप्ता कपूर चंद मोहन लाल मद्धेशिया विष्णु लाल मद्धेशिया अनूप चंद गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता रविगुप्त विकास गुप्ता विनोद गुप्ता बाबू लाल गुप्ता दीपक गुप्ता राकेश मद्धेशिया अखिलेश मद्धेशिया धर्मेंद्र पांडेय समेत सैकड़ों लोग सपरिवार मौजूद रहे।

के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × two =