पवई आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा फत्तनपुर के एक व्यक्ति को दारू पिलाकर बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी जहां पर पीड़ित के परिजनों का कहना है कि इनको शशिकांत उर्फ फंगा और अरविंद के द्वारा इनको बहला फुसला कर घर से लेकर गए घर से ले जाने वाले हथियारों का नाम जय हिंद, शशिकांत उर्फ फंगा ,सूरज, मुरली जगदंबा, आदि ने मिलकर तेजू उर्फ बिल्ला पुत्र स्वर्गीय राममिलन यादव की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और उनके लाश को पोखरे में फेंक दिया ताकि यह लगे की इसकी हत्या नहीं हुई है इसकी हत्या पोखर में डूबने से हुआ है वहीं पर मरने वाले व्यक्ति तेजू उर्फ बिल्ला की पत्नी ने रो-रो कर यह बताया कि फनगा और अरविंद दोनों लोग आए इनका घर से जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा कर लेकर गए और मैं उनका इंतजार देर रात तक करती रही लेकिन वह घर पर नहीं आए तब कुछ रात गए पता चला कि उनकी हत्या हो गई है और उनके लाश को तालाब से निकाल कर पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो गया है और रो-रो कर पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है कि हमें न्याय मिलना चाहिए उसके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*