केंद्र सरकार ने नया अध्यादेश जारी कर फिर दिल्ली के LG को बनाया बॉस,जानिए क्या कुछ दिल्ली सरकार के पास बचा

0
350

केंद्र सरकार ने शुक्रवार रात को केंद्र सरकारने एक अध्यादेश लाकर एक बार फिर दिल्ली में उपराज्यपाल को ताकतवर बना दिया है. अध्यादेश के अनुसार, दिल्ली के अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एक बार फिर से उपराज्यपाल के पास हो गया है. इस अध्यादेश के जरिए केद्र ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. केंद्र के नए अध्यादेश का आम आदमी पार्टी जोरदार विरोध कर रही है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है, ये सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ की अवमानना है.मोदी सरकार, केजरीवाल सरकार को पावर देने के डर से ये अध्यादेश लाई है. केजरीवाल को को दिल्ली की जनता ने चुना है. 90% से ज्यादा सीट दी है लेकिन दिल्ली केजरीवाल नहीं चलाएंगे, केंद्र ही दिल्ली सरकार चलाएगी.वहीं, बीजेपी ने केंद्र की तरफ से लाए गए अध्यादेश का स्वागत किया है. बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है, पूरे भारत का इस पर अधिकार है और गत काफी समय से दिल्ली की प्रशासकीय गरिमा को अरविंद केजरीवाल सरकार ने ठेस पहुंचाई है. दिल्ली में विश्व के हर देश के राजदूत रहते हैं और यहां जो कुछ प्रशासकीय अनहोनी होती है उससे विश्व भर में भी भारत की गरिमा खराब होती है. गत एक सप्ताह में जिस तरह अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के प्रशासन को बदनाम कर मनमानी करने का प्रयास किया उसके चलते केन्द्र सरकार जो अध्यादेश लाई है भारतीय जनता पार्टी उसका स्वागत करती है.

In