करवट लेते मौसम से किसानों के खिले चेहरे

0
15

जनपद मऊ के समीपवर्ती ग्राम सभा राजनपुर पहसा मोलनापुर छतरपुर जगदीपुर हलधरपुर के किसानों से बातचीत में निकल कर आया की अत्यधिक गर्मी तथा तपन से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी क्योंकि 15 जून तक मानसून आने का समय होता है जून के अंतिम दिनों तक कड़ाके की धूप तथा असहनीय गर्मी से किसानो के चेहरे पर मायूसी छा गई थी लेकिन जुलाई के आरंभ से अब तक मौसम अपना रंग बदला है जिससे किसान खुशहाल हुए हैं उनसे बातचीत करने पर खुशी के साथ भगवान को धन्यवाद देते हुए बोले कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है देर से ही सही लेकिन मौसम ने अपना दयालु रूप दिखाया है अब किसानों को विश्वास हो गया है कि इस बार धान की फसल अच्छी होगी
के मास न्यूज़ रिपोर्टर अरविन्द कुमार रतनपुरा मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 5 =