किसानो को प्रशिक्षण एवं जैविक खेती की जानकारी देने वाली टीम को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0
28

गाजीपुर। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर किसानो को प्रशिक्षण एवं जैविक खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने वाली टीम को रवाना किया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार राव नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषको के सहयोग से जैविक खेती के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथी प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ.अविनाश कुमार राय डॉ. शशांक सिंह एवं जैविक खेती के विभिन्न घटकों जैविक बीज प्रबंधन, जीव प्रबंधन, जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट, जैव उत्पादों के मूल्य वर्धन के बारे मे कृषकों को विस्तार से प्रशिक्षित किया जाएगा और भ्रमण कराया जाएगा। जैविक खेती कार्यक्रम हेतु यूपीडास्प द्वारा नामित सहयोगी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया आज विकासखंड भदौरा भावरकोल के किसानों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसी कड़ी में आगे विकासखंड करंडा देवकली सदर रेवतीपुर की किसानों का भी कार्यक्रम बहुत जल्द किया जाएगा अंत में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को एवं कृषको का धन्यवाद दिया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − ten =