46वीं मण्डलीय स्काउट और गाइड रैली में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करते हुए बच्चों ने गाजीपुर जनपद को गौरवान्वित किया

0
28

गाजीपुर। 46वीं मण्डलीय स्काउट और गाइड रैली में जनपद गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद् मनिहारी के छात्र छात्राओं ने स्काउट और गाइड प्रतियोगिता रैली में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान हासिल करते हुए जनपद को गौरवान्वित किया। इन छात्र व छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.सन्तोष कुशवाहा ने विद्यालय के परिसर में बच्चों एवं प्रशिक्षकों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को ऊँनी स्वेटर एवं मेंडल प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। ये बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्तर पर फरबरी माह में हो रही तमिलनाडु स्काउट गाइड जम्बूरी में प्रतिभाग करेगें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष प्रेमलता देवी व स्काउटर अनिल पाल व यशवन्त कुमार और अभिभावक विरेन्द्र राजभर, शीला देवी, रमेश राजभर, जुगनू खरवार, बेहफू राजभर, शान्ति देवी, रानी देवी, गुड्डी देव आदि लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + eight =