विवाह के रंग में पड़ा भंग,गैस सिलेंडर की पाइप फटने से लगी आग में गाय और भैंस बुरी तरह झुलसे

0
169

शाहगंज-
खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बनहरा में 9 जून दिन शुक्रवार को विवाह के रंगीन तैयारी में लोग लगे हुए थे बावर्ची द्वारा खाना तैयार किया जा रहा था लगभग 3:00 बजे पुड़ी निकालते समय अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग लग गई जब तक इस पर कुछ विचार किया जाता की आग इतनी विकराल रूप धारण कर ली की लगभग 60 से 70 फुट आग की लपटों ने निकट पेड़ पौधों और छप्पर को जलाकर राख कर दिया छप्पर में बधे एक गाय और एक भैंस पूरी तरह से झुलस गई आग की लपटों की चपेट में आने से गाय और भैंस खुटे से बंधी होने के कारण भाग ना सकी। जब उनकी रस्सी जली तो बाहर निकल कर भागे।छप्पर में खाने पीने का सामान चारपाई बर्तन और कपड़े जलकर खाक हो गया मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस SHO खुटहन टीम व लेखपाल मौके पर मुआयना किया और ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। पशुओं की हालत नाजुक है उपचार चल रहा है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

 

In