लाइनमैन की मनमानी से आम आदमी परेशान खंबे चढ़ने के लिए फिक्स किया रेट

0
86

आजमगढ़ निजामाबाद विद्युत वितरण उपखंड के अंतर्गत बड़हरिया सहित आसपास के गांव में बिजली की समस्या काफी समस्या उत्पन्न हो रही है बड़हरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ताहिर उर्फ मुन्नू का कहना है कि प्राइवेट लाइनमैन की मनमानी जिसकी वजह से आम आदमी परेशान है लाइनमैन नजरे आलम उर्फ नजरु के मनमानी है जब भी ग्रामसभा सहित आसपास के गांव में किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या आती है तब एक खंभे पर चढ़ने का रेट फिक्स है ₹2000 जिसकी शिकायत कई बार गांव के लोगों ने जेई एसडीओ से शिकायत करते करते थक हार चुके हैं और लाइनमैन की मनमानी अभी भी रुक नहीं रही है विगत कई दिनों से गांव के अंतर्गत कई जगह बिजली खराब हो रही है जिसकी सूचना देने पर 2 से 3 दिन तक लगा दे रहे हैं और अपने हिसाब से मनमाना पैसा भी लेते हैं इस संबंध में एसडीओ निजामाबाद से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी ।

In