सुलतानपुर/अखण्डनगर
जयमाल सुरु होने से पहले दूल्हा दुल्हन के पेट मे दर्द।मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के बनबहासिरखिनपुर गांव के निवासी अमरजीत राजभर पुत्र हरिलाल राजभर के यहां लड़की की शादी में बारात कोतवाली शाहगंज जौनपुर क्षेत्र से आई बारात में बाराती एवं घराती नाश्ता लेने के बाद के फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए । जिसमे कुल लगभग 60से 70 लोग हुए उल्टी दस्त से प्रभावित हो गए । लोगों की हालत खराब देखकर आनन फानन में जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर 108 की सहयोग से लाया गया । जिसमे 45 लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर एवं लगभग 50 बाराती शाहगंज जौनपुर चले गए । घटना देर रात लगभग 10:00 बजे के आसपास हुई। जिसमे लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर मे डाक्टर विष्णु स्वरूप की टीम ने तत्काल प्रभाव में आकर मरीजों का उपचार करके मरीजों की स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया। मरीज और परिजनों के द्वारा डा विष्णु स्वरूप को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उपचार के बाद मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात छुट्टी कर दिया गया।
के मास न्यूज सुलतानपुर