सड़क की हालत खराब आने जाने वाले यात्री है परेशान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

0
34

 

पल्हना आजमगढ़

धनीपुर से होते हुए रानीपुर कोटिया गोसाई के बाजार जाने वाले रोड की हालत इतनी खराब गड्ढा हो जाने के वजह से पानी जमा पड़ा हुआ है और यात्री इस पानी में से आ जा रहे हैं रोड तो पूरा टूटा हुआ हैं लेकिन इस गड्ढे के वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गड्डे की साइज इतनी बड़ी की चार-पांच मीटर तक है कोई बचकर निकलना भी चाहे तो नहीं निकल सकता है सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल यात्रियों को अधिक हो रही है इस गंदे पानी में से गड्ढे से होते हुए जाना पड़ रहा है आती-जाती गाड़ियों से कीचड़ों का भी सामना करना पढ़ रहा है इससे लोगों के कपड़े तक खराब हो जा रहे हैं

In