गाजीपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार 50,000 रुपये का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर से किया गया गिरफ्तार। आपको बता दें, कि जनपद में चलाए जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत 23 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी को सूचना मिली, कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त बलिया रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। उक्त सूचना को सत्य मारते हुए थानाध्यक्ष मय पुलिस बल द्वारा जनपद बलिया रेलवे स्टेशन के पास पहुँचे, तो देखा, कि एक मोटरसाईकिल पर उक्त फरार अभियुक्त अपने एक अन्य सहयोगी के साथ फेफना की तरफ निकल रहा था, पुलिस बल की गाड़ी को देखते ही उक्त दोनो बदमाश मोटरसाईकिल के साथ भागने लगे घेरा-घारी करते हुए उनका पीछा किया गया। भागते हुए दोनों अभियुक्त बलिया जनपद रेलवे स्टेशन से गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना अंतर्गत रामपुर जीवन पुल के पास पहुंचे और अभियुक्तों द्वारा पुलिस वालों पर जान मारने की नियत से फायरिंग की गई, किन्तु हिकमत अमली से दोनो अभियुक्तो को मय अवैध असलहा व चोरी के वाहन के साथ पकड़ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 135/25 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 136/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 516/25 धारा 261/262 बीएनएस में वांछित पुलिस अभिरक्षा से फरार 50,000 रुपये का ईनामिया अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी ग्राम चैनपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ उम्र 21 वर्ष व सहयोगी अभियुक्त सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन चौहान पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी ग्राम चैनपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जिला कारागार गाजीपुर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 जमालुद्दीन मय हमराह थाना जंगीपुर, विवेक कुमार तिवारी थानाध्यक्ष जंगीपुर मय हमराह जनपद गाजीपुर।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर