कंपोजिट विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी की तारीख हुई निश्चित

0
119

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर बीआरसी के ग्राम पंचायत बिरईपुर भटपुरा के कंपोजिट विद्यालय के प्राइमरी स्कूल का भवन जर्जर हो जाने से उस जर्जर भवन की नीलामी हो रही है।उक्त आदेश के क्रम में सभी सम्मानित अभिभावकों को सूचित किया जाता है। कि कम्पोजिट विद्यालय बिरईपुर के जर्जर भवन की नीलामी आगामी दिनांक 20-03-2023 को बीआरसी भवन कादीपुर में समय 11 बजे से 4 बजे तक की जाएगी। जिसकी न्यूनतम धनराशि 59361.37 रुपए निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति विद्यालय की स्थिति देखकर एक प्रपत्र विद्यालय में भरकर दे दें। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 9792861515

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर

In