अखंड नगर/सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मारूई किसुंदासपुर गांव में रामशिरोमणि कन्नौजियाके यहां ननिहाल में आएं अमन कुमार कन्नौजिया पुत्र सिकंदर कन्नौजिया जो ग्राम सभा लमौली थाना मोतीगरपुर सुलतानपुर का स्थाई निवासी था जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष आज सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया हुआ था रास्ते के बगल उसी गांव के निवासी दुष्यंत पाल सिंह उर्फ चिंटू सिंह गेहूं के खेत को छुट्टा मवेशियों से बचाने लिए कांटे दार तारों में बिजली की सप्लाई दे रखा था और उसके चपेट में आने से घटना स्थल पर दम तोड़ दिया ननिहाल वालो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने घटना स्थल पर पहुचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कहा कि रिपोर्ट आने तक आगे की कार्यवाही की जाएंगी।
के मास न्यूज़ सुलतानपुर