भारतीय चमार महासभा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा जिला अधिकारी को ज्ञापन

0
68

सुलतानपुर /जिले के भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार के निर्देशानुसार मंगलवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सुल्तानपुर जिलाधिकारी से मिलकर 4 सूत्री ज्ञापन सौपा, प्रतिनिधि मंडल ने बताया की बीते फरवरी महीने का ग्राम सभा दाखिनवारा विकास क्षेत्र कूड़ेभार मे खाद्यान्न वितरण नहीं हुआ।जिसकी शिकायत भारतीय चमार महासभा के बैनर तले किया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, वही दूसरा मामला लम्भुआ तहसील क्षेत्र जुड़ा हुआ है। तहसील लम्भुआ के सेमरी परसोत्तमपुर में गाटा संख्या 302 पर धारा 24 (हदबरारी ) राजस्व टीम द्वारा हुई थी पत्थर नसद होने के बाद मेडबंदी की कार्रवाई कार्यवाही भी किया गया, लेकिन विपक्षीगढ़ द्वारा फिर से जोतकर कब्ज़ा कर लिया गया, संगठन चाहता ही तत्काल प्रकरण में उप जिलाअधिकारी महोदय लंभुआ व पुलिस बल के साथ गाटा संख्या 302 की मेडबंदी कराई जाए, इसके साथ ही पूर्व में अपर उपजिलाधिकारी सदर (श्रीमती कहकशा अंजुम) के द्वारा किए गये आदेश के मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल से जांच की मांग किया था जिसका पत्रांक संख्या- आर0आई0ओ0नं0-2298 / 25.03.2023 है संगठन ने त्वरित कारवाही की मांग करते हुए कहा कि आपके द्वारा उक्त पत्र पर आज तक कोई प्रभावी जाँच की कार्यवाही नही की गई है। संगठन ने प्रकरण पर त्वरित जाँच करवाते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की ।उक्त मामले के संदर्भ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने कहा की 3 दिनो के भीतर मामले के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता है तो वह अंतिम निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − 13 =