विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया

0
5

गाजीपुर। प्राथमिक विद्यालय अगस्ता, ब्लाक सदर, गाजीपुर मे नवनिर्मित दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर के किया गया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त कायाकल्प तथा क्रिटिकल गैप से निर्मित दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं चाहरदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा, कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में विद्यालय की आधारभूत संरचना का होना अतिआवश्यक है। उसी के क्रम में आज इस विद्यालय का कायाकल्प किया गया, जिसमे स्थानीय ग्राम प्रधान का सहयोग अतुलनीय है। उन्होंने ग्राम प्रधान से सहयोग के क्रम में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, साथ ही विद्यालय के साथ साथ जनपद को निपुण जनपद बनाने का आहवान किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रांगण में हरिशंकरी का पौधा भी लगाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, पूर्व प्रधान प्रमोद कुशवाहा, न्याय पंचायत के शिक्षक, सुशील गुप्ता, अशोक शर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा, घनश्याम, ऋतू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ए०आर०पी० नीरज सिंह द्वारा किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 3 =