गाजीपुर। जिला गंगा समिति द्वारा चीतनाथ घाट पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा के साथ भाग लेते हुए ‘‘हर घर तिरंगा- हर घाट तिरंगा‘‘ का नारा लगाया एवं नदी संरक्षण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिशंकर द्वारा सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कि हर घर तिरंगा 2025 अभियान 02 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला गंगा समिति द्वारा गंगा घाटों पर तिरंगा यात्रा, झंडा रोहण तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शंकर पांडे, रवि जी, विनोद कुमार अध्यापक आदि लोग उपस्थित रहे।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In