गाजीपुर/शासन के निर्देश के क्रम में 8वें अन्तर्राष्टीय योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि सभी सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुये आगामी 21 जून 2022 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय पर पुलिस ग्राउण्ड में किया जायेगा जिसके लिए पहले से पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उन्होने कहा कि पुलिस मैदान मे जितने व्यक्तियो की क्षमता है उतने को ही योग के लिये आमंत्रित किया जाय। इसके अतिरिक्त सभी विकास खण्डो व तहसील स्तर पर भी योगाभ्यास एवं योग कार्यक्रम सुनिश्चित कराया जाय। योगभ्यास के लिये प्रशिक्षित प्रशिक्षको को ही लगाया जाय। पुलिस लाईन मैदान में पेयजल की व्यवस्था, मैट बिछाने की व्यवस्था, बैनर आदि की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये गये। उन्होने ने कहा कि उक्त स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये, इस हेतु यातायात व पार्किंग की समुचित व्यवस्था पहले से ही करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि 21 जून 2022 को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाये व अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त स्थल पर चिकित्सकों व एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के लिये भी निर्देशित किया गया। जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासन द्वारा दिनांक 14 जून 2022 से 21 जून 2022 तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके लिये जनपद गाजीपुर के लिये शासन द्वारा 06 लाख लोगो को योगाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में अब तक जनपद के 16 विकास खण्डो, नगर पालिका/नगर पंचायतो के अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशिक्षको के द्वारा योग कराया जा रहा है। अब तक जनपद में 01 लाख 01 हजार 72 लोगो को योग कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह , मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ आनन्द विद्यार्थी, जिला विकास अधिकारी , माध्यमिक शिक्षा अधिकारी , जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव, एवं सम्बन्धित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सब ब्यूरो गाजीपुर – जय प्रकाश चंद्रा