जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड करंजाकला के सिद्धिकपुर गांव में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि 1200 कनेक्शन के सापेक्ष मात्र 200 को कनेक्शन दिया गया और मौके पर मात्र 08 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए। कार्य की गति अत्यधिक धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेलस्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाएं अन्यथा की दशा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में प्रतिदिन 500 से 600 कनेक्शन दिए जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर वेलस्पन रोहित गांधी, सुपरवाइजर परमात्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम ,जौनपुर
In