पशु आश्रय स्थल नेकनामपुर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण दिए जरूरी निर्देश

0
306

पशुओं का बेहतर ढंग से भरण-पोषण एवं स्वास्थ्य सुविधा हो सुनिश्चित।

चंदौली/जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा निराश्रित पशु आश्रय स्थल नेकनामपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पशु आश्रय स्थल के निकट यदि चारागाह भूमि हो तो उन जगहों पर हरा चारा उगाया जा पशुओं को आसानी से हरा चारा उपलब्ध होती रहे। खंड विकास अधिकारी धानापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मिट्टी भराई का कार्य करें, ताकि बारिश में कीचड़ की संभावनाएं न रहे। नैफेड से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधियों को बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। आश्रय स्थल के चारों तरफ तार- बार से वैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशु का बेहतर देखभाल किया जाना सुनिश्चित हो जिन पशुओं का स्वास्थ ठीक न रहे, उनको तत्काल पशु चिकित्सक से दवा दिलाया जाना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में पशुओं की देखरेख में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसके लिए विशेष भंडारण करा लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी धानापुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

साजू वी थॉमस, चन्दौली

In