जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन 61 कन्याओं का कन्या पूजन किया

0
107

गाजीपुर/जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन 61 कन्याओं का कन्या पूजन किया। आपको बताते चलें कि महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को राइफल क्लब परिषर में 61 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि, जिसमें कन्याओं को भोजन कराया गया, तथा कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप प्रत्येक कन्याओं को 501 रू0 वितरित किया गया इसके साथ ही साथ प्रत्येक कन्याओं फल की टोकरी, स्कूल बैंग जिसमें कापी, पेन्सिल, कलर, रबर कटर, डेरी मिल्क चाकलेट का पैकेट, लाई, चना, गुड, भी वितरित किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी – सैदपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी – गाजीपुर, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In