टुकड़ों में बंटे वैश्य समाज को एक होना होगा – मनीष कुमार गुप्ता

0
404

रफीगंज/अम्बेडकरनगर। टुकड़ों में बंटे वैश्य समाज को एक होना होगा। समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के बावजूद राजनैतिक रूप से हम आज भी पिछड़े हुए माने जाते हैं। उक्त बातें व्यापारी नेता एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मनीष कुमार गुप्ता ने कहीं।
   रफीगंज बाजार में आयोजित वैश्य समागम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापारी आज सबसे ज्यादा सुरक्षित है। व्यापारी नेता ने कहा कि आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर हमें अपनी एकजुटता को और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या कार्यालय प्रभरी प्रकाश कुमार गुप्ता ने व्यापारी समाज का आह्वान करते हुए कहा कि भोज भंडारे में पानी की तरह रूपये खर्च करने के बजाय समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने समाज के लोगों से क्षेत्र में जीर्ण शीर्ण पड़े मन्दिरों को और भव्यता प्रदान करने की अपील की। पूर्व डीआईजी दयाशंकर जायसवाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि घर बेंचकर भी बच्चों को पढ़ाना पड़े तो उनको पढ़ाइए। उन्होंने मौजूद भीड़ से वैश्य समाज के बीच चौड़ी हुई दरारों को भरने की अपील की। इससे पूर्व भीखपुर से पूर्वान्ह11 बजे कार्यक्रम आयोजक संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकला। रफीगंज बाजार में वैश्य समाज का भव्य आयोजन किया गया जिस के संयोजक संतोष कुमार गुप्ता द्वारा एक विशाल कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज को जागरूक करने का काम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष कुमार गुप्ता तथा पूर्व डीआईजी आजमगढ़ उदय राज जायसवाल भाजपा नेता राम प्रकाश यादव तथा तमाम अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में वैश्य समाज को संगठित रहने का तथा अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने को कहां गया दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा किसी भी व्यापारी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार किसी भी अपराधी या गुंडा को बक्सा नहीं जाएगा कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया तथा कुछ मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में बैश्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा शसंयोजक संतोष कुमार गुप्ता द्वारा इस दौरान अंग वस्त्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में चैयरमैन अतरौलिया, सुभाष चन्द्र जायसवाल, चेयरमैन शाहगंज श्रीमती गीता जायसवाल, पूर्व विधायक सुभाष राय, रामप्रकाश यादव, दीपक जायसवाल समेत प्रदेश के अन्य बड़े व्यापारी नेता भी मौजूद रहे।

In