दोस्तपुर अखंड नगर
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष ग्राम सभा बनवहां सिरखिन द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती समारोह ग्राम सभा की ज़मीन जहां पानी की टंकी बनी हुई है उसके दक्षिण तरफ मानने का परमीशन उप जिला धिकारी महोदय कादीपुर के द्वारा दिया था लेकिन कुछ मनबढ़ दबंग किस्म के लोगों के द्वारा रोका जा रहा है जिसमे लक्ष्मण, राहुल, रामदयाल, चंद्रशेखर, संतोष सिंह, देवेश सिंह, अवनींद्र , प्रदीप दूबे, पुष्पेंद्र दुबे शामिल है। जिसके लिए रंजीत प्रधान और ग्राम के समस्त लोगों के द्वारा उप जिला धिकारी महोदय कादीपुर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नायब तहसील दार को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया जिसमें भीम आर्मी के अध्यक्ष, मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रंजीत कुमार, एवं समस्त गांव वासियों की महिलाएं, पुरुष एवं नव युवक लोग उपस्थित रहे। कल दिनांक 17अप्रैल को सुबह 10 बजे तहसील कादीपुर के प्रशासन द्वारा खाली करवाने का आदेश दिया गया है भीम आर्मी संगठन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि खाली नहीं किया गया तो प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे ऐसा तहसील परिसर में कहा गया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जो अम्बेडकर जयंती मनाने से रोक रहे हैं वे लोग दबंग,सरहंग किस्म के लोग है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर