ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर बाल-बाल बचा

0
304

करौंदी कला/ सुल्तानपुर घटना उस समय की है जब
खेत की जुताई करके ट्रैक्टर चालक घर वापसी कर रहा था । उसी समय ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया यह मामला करौंदी कला थाना के अंतर्गत गढ़वा खालिसपुर ग्राम सभा मैं घटना घटित हुई चालक इंजन के नीचे दब गया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में चालक को किसी तरीके से निकाला गया चालक को किसी प्रकार की कहीं पर चोट नहीं आई है ट्रैक्टर पलटने के बाद वहां मौजूद लोग ट्रैक्टर चालक को बचा लिया लोगों की सूझबूझ के कारण एक अप्रिय घटना होने से बच गई

सत्येंद्र कुमार केमास न्यूज़ कादीपुर

In