उपजिलाधिकारी लालगंज के आदेश पर गोडहरा में कब्जा हटाया गया

0
185

बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहरा में देर शाम उपजिलाधिकारी लालगंज के आदेशानुसार श्रीप्रकाश सिंह उर्फ लल्लू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोडहरा कि भूमिधरी की जमीन कुछ अराजक तत्वों ने काफी दिनों से कब्जा करके रखा था तथा उसपे कच्चा मकान भी बना लिया था बगल में रास्ता भी दो-चार दिन हुआ बना लिया था मिट्टी फेंक कर रात में उपजिलाधिकारी लालगंज के आदेश पर श्री प्रकाश सिंह उर्फ लल्लू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोडहरा तहसील लालगंज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कहा गया है कि प्रार्थी गण की आराजी नंबर 688व 689 संक्रमणीय भूमि धरी है प्रार्थी द्वारा उक्त आराजी नंबर के सीमांकन का वाद प्रस्तुत किया गया है आदेश के अनुपालन में राज्य निरीक्षक द्वारा पैमाइश कर निशानदेही कर दी गई है उक्त बाद में प्रदीप राजकुमार पुत्र गढ़ बंसराज आदि मौके पर वाद की जानकारी होने पर उक्त बाद में हाजिर अदालत हैं पत्रावली सम्मान कार्यवाही में चल रही है दिनांक 31/5/ 2023 को रात्रि में जेसीबी द्वारा प्रार्थी की पैमाइश शुदा भूमि में जबरदस्ती मिट्टी गिरा कर रास्ता बना लिए हैं जो गलत है प्रार्थी द्वारा राजस्व पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण का निस्तारण कराने का अनुरोध किया गया है अतः प्रश्न गत प्रकरण के निस्तारण हेतु श्री हरि शंकर दुबे नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में निम्न प्रकार टीम गठित की जाती है बांकेलाल राजस्व निरीक्षक अशोक यादव लेखपाल सौरभ उपाध्याय लेखपाल सुधीर लेखपाल अभिषेक सिंह लेखपाल अतः उपरोक्त राजस्व टीम को निर्देशित किया जाता है कि नियत तिथि को संबंधित थाने से संपर्क स्थापित कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रकरण का नियमानुसार विधिक निस्तारण कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें कब्जा दिलाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा राजस्व टीम को महिलाओ द्वारा काफी बवाल मचाया गया तथा जेसीबी के आगे जेसीबी के ऊपर खड़ी हो जाती थी और पुलिस बल हमेशा परेशान रहा कब्जा हटाने में लेकिन अंत तक कब्जा हटाने में सफलता प्राप्त हुई और सीमांकन कर खंभा तार लगाकर श्री हरि शंकर दुबे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ तथा थानाध्यक्ष विकास चंद पांडे वह अपने पुलिस बल के साथ काफी तैनाती से शांति ढंग से कार्य संपन्न कराने में सफलता प्राप्त किए

In