गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.ईरज राजा के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में महिला परिवार परामर्श टीम द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों की निरंतर सुनवाई के क्रम में टीम की महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति-पत्नी एवं उनके परिजनों के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिंग कर समझा बुझाकर आज दिनांक 18/08/2024 को कुल 09 परिवारों को बिखरने से बचाया गया। जिसमे अनिता यादव पुत्री हाकिम सिंह यादव निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, गुड़िया यादव पत्नी मनोज कुमार यादव निवासी ग्राम पिपरा भगीरथपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर, अंजू भारती पुत्री भगवान राम निवासी कामुपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, गुड्डू बिंद पुत्र प्रकाश बिंद निवासी सराय रसूलपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, सुधा तिवारी पुत्री रामनाथ निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, पूनम देवी पुत्री सुदामा पांडे निवासी खडवाडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, प्रियंका पुत्री रामू राम निवासी यूसुफपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, निशा कुमारी पुत्री अनिल कुमार निवासी कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया, प्रमोद खरवार पुत्र स्वर्गीय रामायन खरवार निवासी शेखनपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर दोनो पक्षी को समझा बूझाकर विदाई करवाई गई।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर