गाजीपुर। जंगीपुर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाने में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों भी उपस्थित रहे, और पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण किया। पूरे थाने परिसर को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। जन्माष्टमी के अवसर पर जंगीपुर थाने में भी मंदिर को फूलों, लाइट्स, और झूलों से सजाया गया था। आगंतुकों के बैठने से पानी पीने व खाने तक की समुचित व्यवस्था की गई थी। ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि सामुदायिक एकता और मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। यह आयोजन थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी की देखरेख में किया गया। जिसमें थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सकलदीप गुप्ता ग्राम प्रधान, नसीरपुर, जयप्रकाश यादव ग्राम प्रधान, पहितीया, चौकी इंचार्ज जलालुद्दीन, अरुण यादव, चौकी इंचार्ज गजेंद्र राय, अरविंद चौहान के साथ साथ पूरा थाना स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर