फूलपुर/आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के समुन्द्रपुर गांव निवासी वकील चौहान 30 वर्ष पुत्र अरुण चौहान की रविवार को मुंबई में टाइल्स लगाते समय 8वें मंजिल से गिरकरने से मौत हो गयी। सोमवार शाम गरीब 6:00 बजे शव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।दीदारगंज थाना क्षेत्र समुद्रपुर अरुण चौहान पुत्र वकील चौहान 30 वर्ष घर से चार माह पूर्व रोजी रोटी के लिए मुम्बई गया हुआ था किसी एक बिल्डर के साथ मिलकर राजगीर का काम मुम्बई में राजगीर का काम किया करता था।पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वकील चौहान मुम्बई में आठवीं मंजिल पर टाइल्स लगा रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई सूचना पर मुंबई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद अरुण चौहान के रिश्तेदार शव को लेकर सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे घर पहुंचे। मृतक वकील चौहान, के 2 लडके है। बड़ा अर्पित 7 वर्ष तथा छोड़ यश चौहान,5 वर्ष पिता के शव को देखत लिपट कर रोने लगे। मृतक वकील चौहान दो भाइयों में पढ़ा था घर पर खेती बाड़ी किया करते हैं। मृतक वकील चौहान घर का अकेले कमाने वाला था।