गाजीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) गाजीपुर ने बताया है कि सुबह 10ः00 बजे गाजीपुर जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (लखनऊ खण्डपीठ) वार्षिक निरीक्षण हेतु जनपद गाजीपुर न्यायालय, गाजीपुर उपस्थित होकर नयायामूर्ति द्वारा विधि-विधान, मंत्रोउच्चारण के साथ दीवानी न्यायालय, गाजीपुर परिसर में बनने वाले नये न्यायालय भवन की आधारशिला की नीव रखी गयी। उसके उपरान्त सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिशा निर्देश दिये।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
In