प्रेमिका ने पहले प्रेमी को दुसरे के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा

0
109

गाजीपुर। जनपद के नंदगज थाना अंतर्गत धामूपुर गांव के समीप एक प्रेमिका ने पहले प्रेमी को दुसरे के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर दिन में लगभग 11 बजे स्कार्पियो में एक लड़की समेत तीन सवार वाराणसी के तरफ से आ रहे थे, कि स्कार्पियो चालक से किसी बात को लेकर गाड़ी में सवार युवक से कहासुनी होने लगी, इसी बात को लेकर ड्राइवर ने दूसरे युवक को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर राड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पास के खेत में काम कर रहे आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसको मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान लड़की मौके से फरार हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल युवक और स्कार्पियो को लेकर थाने आई। जिसमें भांवरकोल के तराव गांव निवासी मनीष यादव (25 वर्ष) पुत्र गुलाब यादव के साथ में गोशंदेपुर थाना करंडा गांव निवासी राजेश यादव पुत्र इंद्रजीत यादव आपस मे मारपीट करने लगे। इसी दौरान राजेश यादव ने गाड़ी के अंदर रखा लोहे के राड से पीटने लगा, जिससे मनीष के सर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने स्कार्पियो सहित पकड़े गए, युवक राजेश से पूछताछ करने पर बताया कि मोहम्दाबाद थाना के एक गांव निवासी युवती से पहले मनीष का सम्बंध था। फिर पिछले 6 माह से राजेश के साथ सम्बंध हो गया। जिसके कारण हम दोनों के बीच मनीष रोड़ा बना हुआ था। इसी से हम दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाना चाहते थे। फिर हम दोनों ने मिलकर प्लान बनाकर उस को वाराणसी बुलाया और अपने स्कार्पियो में बैठा कर गाजीपुर की तरफ जाने लगे। तभी नंदगंज के धामूपुर के समीप मनीष ने गाड़ी को रूकवाया और कहा, कि मुझे लघुशंका लगी है। उसी दौरान मौका पाकर मै गाड़ी में रखा लोहे के राड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के चाचा राजेश यादव ने एक युवती सहित दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In