गड्ढा मुक्त में सरकार रही नाकाम गाड़ी मालिक हुए परेशान

0
69

तरवा से होकर जाने वाली रास्ता खरिहानी की तरफ काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण गड्ढे में पानी भर होने के करण अनजान व्यक्तियों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां पर गड्ढा है रोड पर पानी होने के कारण वह लोग बाइक लेकर गड्ढे में गिर जा रहे हैं भारी वाहनों का कमानी टूट जा रही है वहीं पर सामने रक्षाबंधन का त्यौहार है न जाने कितनी महिलाएं साज सावरकर अपने मायके को जा रही हैं अपने भाइयों को राखी बांधने उनका बुरा हाल हो जा रहा है तरवा मोड़ से लेकर कबूतरा तक का रोड जर्जर हो चुका है कहीं ना कहीं हमारी सरकार गड्ढा मुक्त रोड देने का वादा करती है वहीं पर सरकार की सफलता सामने आ रही है
संवाददाता राधेश्याम चौहान खरिहानी

In