विद्यालय की खुद सफाई करने के लिए मजबूर हुए प्रधानाध्यापक सफाई कर्मी रहता है नदारत

0
368

अंबेडकरनगर– शिक्षा क्षेत्र भियांव के प्राथमिक विद्यालय मद्धुपुर में कई दिनों से सफाईकर्मी नहीं आने से विधालय में काफी गंदगी का अंबार लग जा रहा है। जोकि साफ सफाई पर ध्यान देते हुए आखिर मजबूर होकर प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक गोविंद कुमार सोनकर ने झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। तथा वहीं पर कुछ बच्चे भी अपने अध्यापक का सहयोग कर सफाई करने लगे। आखिर किस लिए सफाई कर्मी की नियुक्ति हुई है। सिर्फ कागजों में ड्यूटी करने के लिए। विश्वस्त सूत्रों की माने तो कुछ जगह के सफाईकर्मी प्रधान की मिली भगत से ड्यूटी पर ही नहीं आते। कारण पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि सफाई कर्मी हफ्तों से नहीं आ रहा है जिसके कारण से मुझे खुद सफाई करनी पड़ रही है। सफाई कर्मी की ड्यूटी कही और लगी है।

In