ईमानदार चपरासी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिख घूस की रकम बढ़ाने की माँग

0
20

 

जौनपुर- 

जिले के शाहगंज तहसील के एक नायाब तहसीलदार के अंतर्गत कार्य कर रहे एक प्राइवेट चपरासी ने घूस के पैसे मे बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाअधिकारी को लिखा प्रार्थना पत्र

 

जिले में जहां हाल ही में एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते पकड़े गए दीवान का मामला चर्चा में है तो वही घूस की रकम बढ़ाए जाने को लेकर जिला अधिकारी को लिखा गया है प्रार्थना पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है शाहगंज तहसील के प्राइवेट चपरासी राजाराम यादव एक ताजा मामला सामने आया है l

शाहगंज तहसील के शैलेंद्र कुमार सरोज नायब तहसीलदार का राजाराम यादव नाम के एक युवक ने प्राइवेट चपरासी होने की बात कहते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिख कर घूस के रकम को बढ़ने की मांग की l आपको बता दे कि यह जानकारी जैसे ही लोगों के संज्ञान में आई वह चर्चा का विषय बन गया जिसमें शाहगंज में नायब तहसील दार शैलेंद्र यादव का प्राइवेट चपरासी होने का दावा करते हुए युवक ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखते हुए बताया कि वह नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार यादव का एक प्राइवेट चपरासी हैl जो वकीलों व आम जनमानस से घूस वसूले जाने को लेकर उसके साथ अवनीश यादव व अजीत यादव नाम के दो युवक साथ काम करते हैं l अधिवक्ताओं व आम जनमानस से झगडा व मारपीट कर घूस की रकम वसूले जाने की बात स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी से दरखास्त की अन्य प्राइवेट चपरासी को प्रतिदिन का ₹1000 रुपया दिया जाता है तो वहीं उसे प्रतिदिन का केवल ₹500 ही मिलता है जो की बढ़ाया जाए l

 

प्राइवेट चपरासी द्वारा घुस के रकम बढ़ाई जाने को लेकर लिखा गया यह प्रार्थना पत्र इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है अब सवाल यह भी उठता है कि जिलाअधिकारी द्वारा इस प्राइवेट चपरासी को कहां तक इंसाफ मिलता है तथा साथ ही आम जनमानस के साथ हो रहे सोषण और इस तरह की भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना वाले कृतियों पर क्या कार्रवाई होगी l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + twelve =