के. मास न्यूज़ के खबर का दिखा असर ,विद्युत विभाग हुआ शतर्क खम्भे लगाकर ऊंचा कराया तार

0
87

 

खेतासराय (जौनपुर)- विगत दिनों विद्युत विभाग की लापरवाही से मानी कलां में 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलसी युवती की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद विद्युत विभाग शतर्क हुआ। जिसकी खबर सबसे पहले के. मास न्यूज़ पोर्टल व चैनल पर प्रकाशित की गई जिसका असर यह हुआ कि विद्युत विभाग ने तुरंत ही सतर्कता बरतते हुए हादसे के दूसरे दिन सोमवार को खम्भा लगाकर तार को ऊंचा कराया । बिजली का तार ऊंचा होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विद्युत उपकेंद्र बादशाही से मानी कलां फीटर का 11 हजार वोल्टेज का तार खेतों से होकर गुजरता है आपको बात दे कि मानी कलां में मास्टर शफीक के खेत में खंभे की दूरी अधिक होने से 11हजार वोल्टेज तार काफी नीचे आ गया था। रविवार को धान की रोपाई करने जाते समय मानी कलां गांव निवासी मीना बिंद 20 पुत्री लालता प्रसाद बिंद तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी। इसके पहले भी यहां हादसा हो चुका है। फिर भी बिजली महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा ।विगत रविवार को हुई ताजा घटना के बाद जनता में काफी आक्रोश दिखा। हालांकि विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई घटना को प्रमुखता से लेते हुए सबसे पहले के मास न्यूज़ द्वारा प्रकाशित किया गया । जिसका असर तुरंत देखने को मिला कि विद्युत महकमा शतर्क हुआ। जेई संजय प्रजापति के कहने पर आधा दर्जन से अधिक लाइनमैन पोल आदि लेकर घटना स्थल पर पहुंचे ड्रील मशीन की मदद से खंभा लगाकर तार को ऊंचा किया इस काम में सुरेश,राजू,भोला,जावेद,आदि लाइनमैन के साथ ग्रामीण मौजुद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 18 =