पुलिस महानिरीक्षक ने थाना दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनी

0
51

गाजीपुर। जनपद में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी तथा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने थाना दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके अलावा थाने का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सीसीटीएनएस कार्यालय महिला हेल्प डेस्क तथा बैरक का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ महा निरीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के क्रीड़ा स्थल तथा परेड ग्राउंड के सौंदर्यकरण का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर क्षेत्राधिकारी, ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक, तथा सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, नगर पालिका ई.ओ., थाना प्रभारी कोतवाली टी.वी. सिंह, लेखपाल, कानूनगो व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In