जलालपुर /अंबेडकरनगर* जलालपुर नगर के यादव चौराहे पर केयर इंडिया फाउंडेशन और सहयोग फाउंडेशन के सहयोग से गरीबों की मदद के लिए बनाई गई नेकी की दीवार का उद्घाटन क्षेत्राधिकार जलालपुर ने कियाl कड़ाके की ठंड की दस्तक से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है वहां इस कपकपा देने वाली ठंड में कुछ लोगों के जीवन पर संकट पैदा हो जाता है खासतौर से उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौती पूर्ण होता है जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती और अपने लिए खाने -पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते उनके लिए ठंड अनेक मुश्किले पैदा करती हैं ऐसे बेसहारा,लाचार, असहाय लोगों के कल्याण के लिए समाजसेवी संस्थाएं कार्य करती हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने केयर इंडिया और सहयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजन करने वालों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, केयर इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष इस्हाक़ अंसारी, सप्रिय गोयल, अब्दुल्लाह सुहैल,अली अहमद, आशा राम मौर्य, आदित्य गोयल, सभासद सुशील जायसवाल,दिलीप यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी संस्था द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
In