सात महीने से कोटेदार नही दे रहा राशन, ग्रामीणों ने आरोप लगा कर सगड़ी तहसील पर किया प्रदर्शन

0
91

आजमगढ़- सगड़ी तहसील पर शनिवार को मानपुर विकासखंड बिलरियागंज के दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने कोटेदार शर्मानन्द द्वारा राशन नहीं दिए जाने पर जमकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट कोटेदार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कई आरोप लगाए ।
वही दोपहर के 12:00 बजे करीब ट्रैक्टर ट्राली आदि से गांव पर एकत्र होकर दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष तहसील पर पहुंचकर एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए कोटेदार पर आरोप लगाया कि कोटेदार गरीबों का राशन 7 महीने से खा जा रहा है और जाने पर गेट बंद करके अभद्रता गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है और भगा देता है।जिससे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि कोटेदार को बर्खास्त नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए भी बाध्य होंगे।ग्रामीणों की शिकायती प्रार्थना पत्र पर तहसील दिवस अधिकारी उपजिलाधिकारी सगड़ी द्वारा 1 सप्ताह में पूर्ति निरीक्षक से जांच करके आख्या देने को कहा। हालांकि ग्रामीण काफी उत्तेजित है और ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों में स्थिति यह है कि लोग कमाते हैं और खाते हैं ऐसी स्थिति में लोग भुखमरी के शिकार हो गए हैं पर ग्रामीणों की गुहार कोटेदार सुनने को तैयार नहीं है जिस वजह से ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार को बर्खास्त करने की मांग की है।इस दौरान शिव बचन, राजकुमार ,उषा कमलावती,मालती, सीमा,सुशीला,रीना,फूलमती,पूनम सविता,राजेश,राजू,विश्राम,शैलेश, विनोद,आदित्य,शारदा आदि मौजूद रहे।

In