सुलतानपुर/अखंडनगर
घटना सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम बरामदपुर पोस्ट मखदूम बरामदपुर अखंडनगर सुलतानपुर निवासी तेजबहादुर पुत्र स्व. बद्री प्रसाद जो अनुसूचित जाति के है। इनका कहना है कि मेरा पुत्र विनय कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष जो गांव में दिहाड़ी,मजदूरी करने जाया करता था गांव के राम अनुज यादव पुत्र राम करन यादव के यहां काम किया था जिसकी मजदूरी नहीं पाया था ।कल दिनांक 25/08/2023 को सायं लगभग 3 – 4 बजे घर से साइकिल ले कर मजदूरी लेने राम अनुज यादव के घर गया था देर शाम तक घर नहीं लौटा। सायं लगभग 7 बजे गांव के गिरिजेश कुमार यादव उर्फ केशव यादव पुत्र स्व. महादेव यादव ने घर पर आ कर सूचना दिया कि तुम्हारे पुत्र विनय कुमार का एक्सिडेंट हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर जलालपुर अंबेडकर नगर में भर्ती कराया गया है। एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही घबराकर परिजन लगभग 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर जलालपुर अंबेडकर पहुंचे तो वहां पर मेरा पुत्र विनय कुमार मृत अवस्था मे पाया गया। तेजबहादुर द्वारा जब अस्पताल में पूछा गया तो पता चला कि आप के लड़के को लगभग 5 बजे सायं भर्ती कराया गया भर्ती करने वाले लोग फरार हो चुके थे । अस्पताल से पता चला कि दिग्विजय यादव पुत्र राम अनुज यादव और कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था जिनका मोबाइल नंबर 8726651667 है जिस पर काल किया गया तो ये नंबर बंद है। पीड़ित तेजबहादुर ने जब राम अनुज यादव और घर वालों से पूछा कि मेरे बेटे का एक्सिडेंट कहां हुआ तो लोग कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। मृतक की स्थिति देखने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि मृतक के गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोटे लगी है। जिसकी गुहार पीड़ित तेजबहादुर ने लिखित रूप में थाना प्रभारी अखंड नगर को तहरीर के रूप मे दे दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लग गई है।अब सवाल यह है कि क्या अखंड नगर थाना प्रभारी इस गुत्थी को सुलझा पाती है कि नही? मृतक की हत्या हुई है कि एक्सिडेंट?
के मास न्यूज सुलतानपुर