गाजीपुर। प्रवीण कुमार मौर्य उपायुक्त उद्योग गाजीपुर ने जनपद के पारम्परिक कारीगरों को सूचित किया है, कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे-बढ़ई, नाई, लोहार, टोकरी, बुनकर, एवं राजमिस्त्री हेतु आनलाईन वेबसाइट https://diupmsme-upsdc-gov.in एवं https://msme.up.gov.in पर 20 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर 10 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है। प्रशिक्षित लाभार्थियों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की सुविधा है। साथ ही यह भी अवगत कराना है, कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं या पति/पत्नी आवेदन हेतु पात्र नहीं है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर उपस्थित होने का कष्ट करें।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर